बीकानेर। भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है। विश्व टी20 में भारत का मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका से है। दक्षिण अफीक्राखिताबी मुकाबले से पहले पूरे देश में भारत की जीत को लेकर पूजा-अर्चना, दुआओं और मन्नतों का दौर शुरू हो गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज़ भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि, क्रिकेट प्रेमी पूरे वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार परफार्मेंस करते हुए इस मुकाबले में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं, फिर भी कोई चूक न हो इसके लिए लगातार पूजा और दुआएं की जा रही हैं। इस मुकाबले को लेकर बीकानेर में भी यज्ञ हवन किये जा रहे हैं। बारबाडोस में होने वाले T20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर देवीकुंड सागर में स्थित आश्रम में करपात्री महाराज और उनके शिष्यों ने मिलकर टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ किया। ताकि टीम इंडिया टी 20 फाइनल में विजय श्री हासिल कर सके । टीम इंडिया की विजय के लिए यज्ञ कर रहे संतोष कुमार पुरोहित ने बताया कि इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल मैच है उसको देखते हुए हम लोगों ने इंडिया की जीत की कामना के लिए यह महायज्ञ किया है। इस बार यूएस ए और वेस्टइंडीज में हुए इस टीम 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभी तक के हुए मैचों में अजेय रही है। ऐसे में टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप में जिस तरह का खेल दिखाया है, उम्मीद जताई जा रही है कि इंडिया टीम टी 20 चैंपियन बनेगी और एकतरफा जीत दर्ज करेगी।