बीकानेर । कोट गेट थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास फोर्ट स्कूल के आगे बनी दुकानों पर लगा छज्जा और बोर्ड अचानक गिरने से हड़कंप मच गया। घटना अलसुबह हुई, जिसके चलते बड़ी जनहानि टल गई।हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।