बीकानेर।महाजन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच लोगों को दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाडी भी बरामद की है।थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार राजमार्ग 62 शेरपुरा लिंक रोड के पास अभियुक्त अपनी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को इनकी गाड़ी से हथियार, मिर्ची पाउण्डर और फर्जी नम्बर प्लेटें भी बरामद हुई है। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में इन के निशाने पर पेट्रोल पंप और शराब की दुकानें थी।फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है, लूटपाट की अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल नंदलाल और विनोद सींवर शामिल थे।