बीकानेर । जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में चोरों ने देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। RD 860 पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात चोर गाड़ी के पीछे बांधकर उखाड़ ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद बज्जू पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि चोरों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया और एटीएम को उखाड़ने के लिए भारी वाहन का इस्तेमाल किया। पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।