
बीकानेर । संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ताजा घटना मंगलवार सुबह टीबी अस्पताल के पास घटी, जहां एक चोर मरीज के रिश्तेदार की जेब से मोबाइल और पर्स निकालकर जैसे ही भागने लगा आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। लेकिन उसकी किस्मत खराब निकली, क्योंकि आसपास मौजूद लोगों की उस पर नजर पड़ गई।जैसे ही लोगों को उसकी हरकतों का पता चला, उन्होंने बिना देर किए उसे पकड़ लिया।मौके पर मौजूद भीड़ ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। कुछ ही देर में अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया।
बाद में सूचना पाकर पीबीएम चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह चोर को भीड़ के गुस्से से बचाकर हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान नोखा के सुरपुरा निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह अकेला था या किसी गिरोह का हिस्सा है।इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।