बीकानेर। शहर में चोरों की धमाचौकड़ी जारी है। चोरो ने अब जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में दो मकानों को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने बंद पड़े मकान से नदकी-जेवर व बाइक चुरा ले गए।चोरों की यह करतूत यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस संबंध में सूरजपुरा सी-3 निवासी भूपेश शर्मा ने जय नारायण व्यास कालोनी थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह छह से नौ दिसंबर तक बाहर गया हुआ था। इस बीच अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे। घर की अलमारी एवं तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे सोने- चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए।परिवादी ने बताया कि सीसीटीवी देखा, तो चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। चोर पड़ोसी राधाकृष्ण वर्मा के घर से एक बाइक, नकदी व सोने-चांदी के जेवर चुराने के बाद में उसके घर आया था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।