बीकानेर। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा।आवारा कुत्तों के लोगो के काटने की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। आए दिन कहीं से कहीं से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। अब ऐसी ही एक घटना शहर के एसबीआई बैंक जोशीवाडा से सामने आई है, जहां घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय एक बच्चे को आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। घर के बाहर खेल रहे वंश आचार्य को आवारा कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह काट खाया। कुत्ते के काटने की वजह से उसके पांव में गंभीर घाव हो गए।इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर वंश को कुत्तों के चुंगल से बचाया। इसके बाद उसके घर वालों को घटना की जानकारी दी गई। परिवारवाले बच्चे को लेकर अस्पताल गए और उसका इलाज कराया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि मोहल्ले में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। नगर निगम के अधिकारियो को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं बावजूद इसके निगम अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आवारा कुत्तो का निशाना मोहल्ले के दर्जन भर लोग बन चुके हैं। बीते दिनों एक छोटी बच्ची को भ आवारा कुत्ते ने लोगों को काट लिया था।