बीकानेर ।शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। शहर के फड़बाजार स्थित गैर सरियों के मोहल्ले के रहने वाले सात साल के एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच लिया। इससे बच्चे की आंख के नीचे और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोट लगी है। घायल बच्चे को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर सरिया मोहल्ले में रहने वाले सात वर्षीय मोहम्मद हुसैन पुत्र सद्दाम हुसैन जब घर के बाहर खेल रहा था, तभी गली के आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए। आसपास मौजूद लोगों ने हुसैन को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया तब तक कुत्तों ने हुसैन को कई जगह काट खाया आवारा कुत्तों के काटने से हुसैन लहूलुहान हो गया। परिजनों ने असहाय सेवा समिति के राजकुमार खड़गावत, मोहम्मद जुनैद, उमाशंकर भाटी के सहयोग से बच्चे को ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है। शहर में आवारा कुत्ते क ई जनों को अपना शिकार बना चुके हैं। पिछले दिनों डेढ़ वर्ष के एक बच्चे को आर्मी एरिया में आवारा कुत्तों ने नोच लिया था, जिसे ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा तो वहीं बज्जू थाना इलाके में एक बच्चे को भी आवारा कुत्ते घायल कर चूके हैं।