Share on WhatsApp

बीकानेर : शहर में आवारा सांडों का आतंक, रोजाना बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हो रहे शिकार

बीकानेर । शहर में आवारा सांडों के बढ़ते आतंक से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर के कोटगेट सब्जी मंडी, फडबाजार, पीबीएम अस्पताल, बीकानेर का गौरव कहे जाने वाले चौपाटी के पास आए दिन सांडों की धींगामस्ती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। कई बार तो सांड लड़कर लोगों को चोटिल तक कर देते हैं वहीं आसपास के ठेलों आदि के सामान को बिखरा देते हैं। सोमवार को दोपहर पीबीएम अस्पताल के माहेश्वरी धर्मशाला के गेट के पास दो सांडों की लड़ाई में अस्पताल में इलाज करवाने आई एक महिला इन सांडो की चपेट में आ गई।‌ गनीमत रही कि महिला सांडो की इस लड़ाई में बाल-बाल बच गई। सांडों की इस लड़ाई में वहां खड़ी कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल में अचानक दो सांडों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इससे सड़क पर गुजर रहे राहगीर वाहन चालक ठिठक कर रुक गए। सांडों की लड़ाई काफी देर तक चलती रही। लोगों ने प्रशासन से सांडों के आंतक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।लोगों का कहना है कि आवारा सांड़ो जानवरों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में आवारा जानवार वाहनों में भी नुकसान करते है। जिसके बारे में कई लोगों ने निगम प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन इस बारे में निगम प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *