Share on WhatsApp

बीकानेर: शहर में आवारा पशुओं का आतंक, गाय के अटैक में तीन घायल, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

बीकानेर: शहर में आवारा पशुओं का आतंक, गाय के अटैक में तीन घायल, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

बीकानेर। शहर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और नगर निगम की निष्क्रियता इस गंभीर समस्या को और भी भयावह बना रही है। ताजा मामला शनिवार का है जहां धोबी धोरा क्षेत्र में एक गाय ने मोटरसाईकिल सवार दो लोगों को हमला कर घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय ने एक युवक और एक युवती पर झपट्टा मारा,और युवती को काफी देर तक अपने सींगों ,खुरो से रौंदती रही आसपास मौजूद लोगों ने युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया किसी तरह युवती को गाय के चंगुल से छुड़ाया। गुस्साई गाय इतने में भी नहीं मानी पास से गुजर रहे एक अन्य युवक पर भी हमला बोल दिया। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गाय पहले मोटरसाइकिल सवार युवक -युवती पर हमला कर उन्हें नीचे गिरा देती है। उसके बाद पास से गुजर रहे युवक को नीचे पटक कर बुरी तरह से घायल कर रही है। घायल युवक की पहचान विजेंद्र के रूप में हुई है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।जहां उनका इलाज जारी है। गौर करने वाली बात यह है कि ठीक एक महीने पहले इसी इलाके में एक अन्य युवक को भी आवारा पशु ने निशाना बनाया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने आमजन में भय और रोष का माहौल बना दिया है।शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम केवल कागज़ों में ही सक्रिय है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे आवारा पशुओं से न तो कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है और न ही कोई जिम्मेदारी तय हो रही है। जनता अब निगम प्रशासन की अकर्मण्यता और अनदेखी को लेकर सवाल उठा रही है कि आखिर शहर आवारा पशुओं से कब मुक्त हो पाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *