
बीकानेर। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गंगाशहर थाना इलाके के नई लाइन, ललवाणी मोहल्ले 26 मार्च को एक चोर घर के आगे खड़ी बाइक को आसानी से उठाकर ले जा रहा है। बाइक चोरी की यह घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर बड़े ही इत्मीनान से इस बाइक को चुराकर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है।बाइक मालिक नई लाइन, ललवाणी मोहल्ले निवासी संदीप चांवरिया ने गंगाशहर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच एएसआई किसनाराम को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।