बीकानेर। एसीएस होम की ओर से पुलिस अधिकारियों को दी गई हिदायत के बाद हरकत में आई जिला पुलिस ने अब रात 8 के बाद दुकानों पर अवैध रूप से बिक रही शराब पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। एसीएस के आदेश के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने बीट कांस्टेबल, इवनिंग गस्त अधिकारी, चेतक इंचार्ज की भी जिम्मेदारी तय की है कि रात को 8 बजे शराब की दुकानें बंद हो जाए। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सभी थानों के थानाधिकारियों ने 8 बजे बाद शराब की दुकानों पर पहरा लगा दिया है। दुकानदारों को हिदायत दी है और बीट कांस्टेबल को शराब की दुकानों पर नजर रखने के लिए कहा है। जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी पुलिस थानों के एसएचओ को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर रात 8 के बाद दुकानों पर शराब बिकी तो सस्पेंड किया जाएगा। जिसके बाद शराब के ठेको के आगे पुलिस का जवानों को भी तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक की चेतावनी के बाद एसएचओ ने शराब की दुकानों पर पहरा लगा दिया है। दुकानदारों को भी आठ बजे बाद शराब की दुकान बंद करनेहिदायत दी है और बीट कांस्टेबल को शराब की दुकानों पर नजर रखने के लिए कहा है।
*बताई जा रही बड़ी मिलीभगत*
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी कुछ थाना इलाकों में निर्धारित समय के बाद भी ठेकेदार, पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से आठ बजे के बाद शराब बेची जा रही हैं। इसके पीछे मिलीभगत की कहानी बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि कि शराब ठेकेदार सम्बंधित थानों में मोटी रकम पहुंचाते हैं। शराब ठेकेदार का आबकारी विभाग में भी सेटिंग का खेल चल रहा है। मंथली बंधी मिलने के बाद ठेकेदार को कोई पूछने वाला नहीं। लिहाजा रात 8 बजे बाद भी शहर के शराब के कई ठेकों में देर रात तक शराब बिकती है, लेकिन कोई पुलिसकर्मी कार्रवाई करने नहीं जाता।