बीकानेर । जिले के ओपन जेल में सजायाफ्ता कैदी में लंपी बीमारी जैसे लक्षण दिखाई दिए है। कैदी के शरीर पर गायों में फैली लंपी रोग के जैसे घाव और दाने हो गए। जिसे जेल प्रशासन की ओर पीबीएम अस्पताल के ओपीडी में दिखाया गया। जानकारी के अनुसार चूरू जिले निवासी कैदी एचआईवी पॉजिटिव है। हत्या के मामले में कैदी 13 साल से ओपन जेल में सजायाफ्ता है। कैदी के हाथ और पैर पर घाव और दाने हो गए। वहीं इस मामले को लेकर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी ने बताया की ओपीडी में एक सजायफ्ता कैदी को इलाज के लिए लाया गया था। कैदी एचआईवी पॉजिटिव है जिसके शरीर पर घाव हो रखे है। अधीक्षक के अनुसार अभी तक मनुष्यों में लंपी बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए है। कैदी के एचआईवी पॉजिटिव होने के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है जिसके चलते मरीज के शरीर पर घाव हो जाते है। फिलहाल मरीज को उपचार कर वापस ओपन जेल ले जाया गया है। वहीं जेल अधीक्षक टी अनंतेश्वरण ने बताया की चूरू जिले के एक कैदी के शरीर पर घाव हो गए थे जिसे जेल प्रशासन इलाज के लिए अस्पताल ले गया था। इलाज के बाद कैदी को वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।