बीकानेर व्यास कॉलोनी थाना इलाके में सुरधना कोटडी मार्ग पर फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में बाइक सवार दो युवकों को तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने स्विफ्ट कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां पर 18 वर्षीय राकेशनाथ पुत्र जेठनाथ निवासी सरकारी स्कूल के पास किलचूकल्याणसर की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि डालम सिंह पुत्र दौल सिंह निवासी किलचूकल्याणसर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एसबीआई की चेस्ट ब्रांच में किसी ठेकेदार के अंदर फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। फिलहाल मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जबकि इस हादसे में अन्य घायल युवक का इलाज जारी है।