बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के आडसर गांव से चार किलोमीटर दूर सरदारशहर की ओर शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और सात जने घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। कार में 7 बच्चे, तीन महिलाएं और एक पुरुष सवार थे। ये सभी लोग कार में सवार होकर गांव बिरमसर व सुरजनसर से बन्धनाऊ शादी कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान स्टेट हाईवे पर आडसर गांव से चार किलोमीटर दूर सरदारशहर की ओर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल बच्चों की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच बनाई जा रही है। हादसे में 4 बच्चे, तीन महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में एक जने की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर बीपी कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, सीओ सदर शालिनी बजाज,सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार पीबीएम अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली।
हादसे में यह हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, हादसे में गोपी पुत्र भीखाराम, कृष्णा, निशा, अनिता,तमन्ना, संतोष पत्नी चेतन राम ,विमला पत्नी भूराराम एवं प्रदीप, आठ वर्षीय बच्चा घायल हुआ हैं।