बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के भारत -पाक सीमा के पास चक 17 पीकेडी में एक संदिग्ध कबूतर मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कबूतर के पंखो पर कुछ नंबर लिखे हुए है। फिलहाल ये नंबर किससे संबंधित हैं, इसकी जांच में एजेंसियां जुट गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया है।बताया जा रहा कि खाजूवाला में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक चक 17पीकेडी के एक खेत में ये संदिग्ध कबूतर मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत खाजूवाला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची खाजूवाला पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और सुरक्षा एजेंसियों ने इस संदिग्ध कबूतर को कब्जे में लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है। आखिर ये कबूतर कहां से आया है। कबूतर के पंखों पर लिखे नंबर किससे संबंधित हैं।ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां जांच में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकसर कबूतरों का इस्तेमाल करके जासूसी की जाती रही है। इसी वजह से अधिकारियों को इस पर शक हो गया। इससे पहले भी इस इलाके में संदिग्ध कबूतर पकड़े जा चुके हैं।