बीकानेर। जिला पुलिस ने एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आज अलसुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बीकानेर पुलिस के 550 पुलिसकर्मियों ने 460 जगह दबिश दी है। दबिश के दौरान 30 हजार के ईनामी बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश देशनोक थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में वांटेड था।एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार गैंगस्टर रोहित गोदारा व अन्य हार्डकोर अपराधियों से जुड़े युवकों को घरों में दबिश दी गई है। पुलिस ने सुबह पांच बजे से ही एक्शन शुरू कर दिया। सुबह दस बजे तक 190 पुलिस टीमों ने मिलकर 85 व्यक्तियों डिटेन किया है। 19 स्थाई व गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया है।सुबह पांच बजे एसपी तेजस्विनी गौतम स्वयं भी चार जगह रेड करने पहुंची। संपूर्ण जिले के सुपरवाईजरी अधिकारी भी दबिश में मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक यह कार्रवाई जारी है।