बीकानेर। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एनडीपीएस के एक मामले में अपराधियों के साथ मिलीभगत पाए जाने के मामले में तीन अलग-अलग पुलिस थानों के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी गौतम ने बताया कि एनडीपीएस व एक अन्य मामले से संबंधित मिली शिकायत के बाद पांचू पुलिस थाने के कांस्टेबल श्रवण बिश्नोई, नोखा थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश बिश्नोई और कोटगेट पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मुकेश मीणा को सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच एएसपी सिटी हरिशंकर यादव को सौंपी गई है।