बीकानेर
सुखदेव गोगामेडी की हत्या का मामला,
रोहित गोदारा द्वारा हत्या की ज़िम्मेदारी को लेकर एक पोस्ट हो रही वायरल,
सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखी पोस्ट आयी सामने,
पोस्ट में लिखा गया ये हत्या हमने करवाई है,
ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था,वही हमारे सभी दुश्मन अपने घर की चौखट पर अर्थी तैयार रखे ,
इस तरह की भाषा में लिखा पोस्ट आया सामने,
राजस्थान में खुलेआम गोली कांड के बाद अब कई सवाल हो रहे खड़े,
हालाँकि रोहित गोदारा का सोशल मीडिया की पोस्ट को पुलिस खंगाल रही,