बीकानेर। राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के कारण प्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं। जिसके चलते 13 और 14 सितंबर को राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से पेट्रोल पंप बंद करने का आह्वान किया गया है। सभी पेट्रोल पंप संचालक इस हड़ताल के समर्थन में उतर आए हैं।पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के बीकानेर अध्यक्ष जयदेव शर्मा ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने पेट्रोल-डीजल से वैट-टैक्स कम नहीं किया है। इस कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और आसपास के अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अधिक हैं। पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल करीब 13 और डीजल करीब 5 रुपये महंगा है। इससे राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल की बिक्री में गिरावट आई है। जयदेव शर्मा ने कहा कि बीकानेर जिले से पंजाब और हरियाणा की सीमा नजदीक होने के कारण यहां के पेट्रोल पंप पर भी इसका असर पड़ा है। जिले के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ के पेट्रोल पंप लगभग बंद होने के कगार पर हैं। उन्होंने बताया कि 13 और 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पंद बंद रखे जाएंगे।
जयदेव शर्मा ने कहा- महंगाई की मार से जनता परेशान हैं। उसके पक्ष में खड़े रहने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। राज्य सरकार जब तक अन्य राज्यों के समान वैट नहीं करती तब तक राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आंदोलन के लिए तैयार है।