बीकानेर। अंबेडकर सर्किल के पास बच्चा अस्पताल के सामने एक दुकानदार को दुकान के आगे अतिक्रमण करना महंगा पड़ा। वहां से गुजर रहे संभागीय आयुक्त नीरज ने अपनी गाड़ी रोककर दुकानों के आगे रखे सामान को देख संभागीय आयुक्त ने दुकान के आगे रखे सामान को देखकर दुकानदारों को फटकारते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद दुकानों के आगे रखे सामान को गिराकर दुकानदार को अतिक्रमण करने पर खूब खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में संभागीय आयुक्त दुकानदार को स्पष्ट हिदायत देते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इतनी बार मना करने के बावजूद भी रोड पर अतिक्रमण कर रखा है अगर आइंदा मुझे रोड पर सामान दिखा तो मैं आपकी दुकानों को सीज करवा दूंगा। बता दें कि बीकानेर शहर में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ संभागीय आयुक्त ने मुहिम छेड़ रखी है। बीते दिन भी रानी बाजार स्थित पट्टी पेड़ा क्षेत्र में विभिन्न दुकानों के आगे बने रैंप घरों के आगे बनी चौकियों और अन्य अतिक्रमण को हटा कर करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। संभागीय आयुक्त की शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई को जनता का भी समर्थन मिल रहा है लेकिन आज जिस तरह से गुस्से में आकर दुकानदार का सामान गिराने को लेकर डीसी की आलोचना भी हो रही है। अचानक हुई इस कार्रवाई से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।