बीकानेर के खाजूवाला में दो पक्षों के बीच आपसी लड़ाई की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। खाजूवाला पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना इलाके के चक 3केएलडी में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है। मौकै पर पहुंची पुलिस की जीप के शीशे तोड़ दिए गए। जानकारी के अनुसार
सुखवीर धानका निवासी वार्ड नम्बर 19 सादुलशहर का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया। धानका ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि रामकिशन कुम्हार, शंकरलाल, हनुमान, बीरबल कुम्हार, देवीलाल, रामकुमार तेतरवाल, कुलदीप बराड़ ने उनके खेत में आकर हमला कर दिया। सामान तोड़फोड़ दिया। वहीं रामकिशन कुम्हार निवासी 3 केवाईडी का आरोप है कि सुखवीर धानक, माया, विशाल, मोहनलाल, मनमोहन नायक, तोपनराम ने उनके घर में घुसकर मारपीट की।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस जीप पर ही हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए और अंदर तक पत्थर फेंके गए। पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट ग ए। खाजूवाला पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। घटना चक 3 केएलडी की है।