बीकानेर । शहर में वाहन चोरों का आतंक लगातार जारी है । चोर अब छोटे वाहनों को छोड़कर चौपहिया वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं। कोटगेट थाना इलाके में चोर कमला कॉलोनी में घर के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी उठा ले गए। चोरी की यह घटना आस पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस संबंध में बोलेरो गाड़ी के मालिक कमला कालोनी निवासी दिनेश मेहता ने रिपोर्ट दी है कि शनिवार रात को घर के आगे से चोर बोलेरो गाड़ी को चुराकर ले गए।