बीकानेर। चिकित्सा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को बीकानेर दौरे पर रहे।उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने कहा कि मंकीपाक्स को लेकर सरकार इसे लेकर अलर्ट मोड़ पर है। केंद्र सरकार द्वारा मंकी पाक्स को लेकर एडवाइजरी जारी है करने के बाद राज्य सरकार भी सावधानी बरत रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भी विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी सावधानी के तौर पर कुछ उपाय किए जा रहे हैं।राज्य के सभी एयरपोर्ट पर हेल्थ चेकअप किया जा रहा है।
*केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है*
अफ्रीका महाद्वीप के देशों समेत एशियाई देशों में फैल रहे मंकी पॉक्स वायरस के केस को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। फिलहाल मंकी पॉक्स का भारत में तो कोई केस सामने नहीं आया है।