बीकानेर। पुलिस ने छतरगढ़ में नशे के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए पिक अप से 86 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद पूगल थाना इलाके के शिवनगर निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। देर रात हुई इस कार्यवाही को आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन मैं गठित विशेष टीम ने अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।पुलिस ने पिक अप को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
*इनकी रही विशेष भूमिका*
पुलिस की इस कार्रवाई में नवनीत सिंह उपनिरीक्षक,विमलेश कुमार हैड कांस्टेबल,सीताराम कानि.,अवतार सिंह कानि.मांगीलाल कानि.,रविन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही