बीकानेर। अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस सम्बंध में एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाशत नहीं की जाएगी । एसपी तेजस्विनी गौतम ने कोटगेट थाने में तैनात एसआई राजेन्द्र और श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात ओमप्रकाश को निलंबित किया है। एसआई राजेश पर आरोप है कि उन्होंने हत्या के मामले में मर्ग दर्ज कर ली थी । एसपी के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में चार गिरफ्तारियां भी हुई। श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात एसआई ओमप्रकाश पर आरोप है कि वे ड्यूटी के दौरान नदारद मिले और लापरवाही के आरोप लगे है। इस सम्बंध में एसपी गौतम ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने पर दो एसआई को निलंबित किया गया है।