बीकानेर। जिला पुलिस, डीएसटी द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को 400 ग्राम अवैध अफ़ीम,बीस हजार की नकदी सहित गिरफ़्तार किया है। जेएनवीसी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला था कि पॉलिटेक्निकल कॉलेज रोड पर एक तस्कर कार से अफीम की सप्लाई देने जा रहा है । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास 400 ग्राम अवैध अफीम, 20हजार नकदी बरामद की हैं । पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश सुथार पुत्र बंजरगलाल सुथार निवासी रामदेवजी मंदिर के पास बंगलानगर बताया। पुलिस ने कर जप्त कर आरोपी के विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। तस्कर से अवैध अफीम के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है। जेएनवीसी थाना पुलिस,डीएसटी ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।