बीकानेर-नापासर मार्ग पर सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार पलटकर कई बार उलटी और सड़क से दूर जा गिरी।कार में सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, पुलिस को घटना के बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। गाड़ी नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है।
*बार-बार हो रहे हादसे*
इस चौराहे पर हादसे होना अब आम बात हो गई है। हाल ही में एक कार और ट्रक की टक्कर हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। बाइक सवार भी इसी क्षेत्र में हादसे का शिकार हो चुके हैं। जिला कलेक्टर के निरीक्षण के बावजूद यातायात पुलिस ने केवल नाममात्र के उपाय किए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण यह चौराहा “हादसों का अड्डा” बनता जा रहा है।