बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट के मामले में पकड़े गए दो युवकों की शिफारिश करना एक प्रशिक्षु एस आई को महंगी पड़ गई। एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए एस आई को सस्पेंड कर दिया।इस मामले में एस आई की भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु एसआई रमेश बिश्नोई को सस्पेंड किया गया है। पिछले दिनों अफीम की तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में रमेश बिश्नोई इन दोनों को बचाने की जुगत में लगा हुआ था। उसकी भूमिका संदिग्ध मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है।