बीकानेर।एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों की शिफारिश के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बीते दिनों अफीम की तस्करी से जुड़े मामले में एसआई रमेश कुमार को निलङ्क्षबत किया था। जिसके बाद जांच के दौरान अनुंसधार में आरोपी होने पर एसआई रमेश कुमार पुत्र चेनाराम विश्नोई निवासी ओसिया को गिरफ्तार किया है। रमेश कुमार फिलहाल बीकानेर पुलिस लाइन में रिजर्व में था। जिसे गिरफ्तार किया गया है।
*यह था मामला*
पिछले दिनों अफीम की तस्करी के मामले में पांचू थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था।रमेश बिश्नोई इन दोनों को बचाने की जुगत में लगा हुआ था। उसकी भूमिका संदिग्ध मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया था।