बीकानेर। जिले के खाजूवाला में शिक्षा के मंदिर में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ शर्मनाक कृत्य सामने आया है। नाबालिग छात्रा के पिता ने स्कूल के दो शिक्षकों पर छेड़छाड़, मारपीट का आरोप लगाया है।नाबालिग के पिता ने सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों पर छेड़छाड़, प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले पैराटीचर हंसराज ने उसकी बेटी को प्रताड़ित कर उसे स्कूल से निकाल दिया।अपने साथ हुए बर्ताव से बच्ची डरी व सहमी हुई है। इस बात का उलाहना देने जब वह स्कूल पहुंचा तो उसके साथ एक अन्य शिक्षक रमेश कुमार ने अभद्रता करते हुए जातिसूचक गालियां निकाली। खाजूवाला पुलिस ने इस प्रकरण में एससी-एसटी एक्ट, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले की जांच खाजूवाला सीओ विनोद कुमार करेंगे वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम देर रात खाजूवाला पहुंची और मामले की छानबीन की।