बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने गुरुवार शाम मॉर्डन मार्केट के एक फेमस मसाज पार्लर में दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक हालात में पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया।
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर सीओ सिटी श्रवणदास संत और कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सत्यापन के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।