बीकानेर। डीएसटी,सदर,नयाशहर, बीछवाल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अलग-अलग फायरिंग के मामलों में नामजद आरोपियों से 7 अवैध पिस्टल बरामद की है । आरोपियों ने बीकानेर में फायरिंग मारपीट कर दहशत फैलाने का काम किया था। एडिशनल एसपी अमित कुमार के निर्देशन में डीएसटी, तीन थानों की पुलिस टीम ने आरोपियों के बारे में सूचनाएं एकत्रित करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।पूछताछ के दौरान अवैध हथियारों से संबंधित अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।