बीकानेर। नोखा बस डिपो के पास कल सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की आज पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नोखा के भादला निवासी कोजाराम पुत्र प्रेमाराम नागौर के मूंडवा जाने के लिए बस स्टैंड की ओर जा रहा था अचानक से पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास मौजूद लोग उसे नोखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल कोजाराम की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।