बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में वेटरनरी कॉलेज हास्टल की दीवार से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस के हैड कांस्टेबल किशन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए रवाना करवाया है।रखवाया है। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव वेटरनरी कॉलेज हास्टल के पास फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। किशन सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक के शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।