बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में फोर्ट स्कूल के गेट के सामने एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एएसआई कुलदीप ने बताया कि फोर्ट स्कूल के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम के पास अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। फिलहाल के शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है।