बीकानेर ।बीछवाल क्षेत्र में आज एक
पुलिस की सिपाही का शव मिलने से सनसनी फैल गईजानकारी के अनुसार बीछवाल इंडस्ट्री एरिया सेजामसर की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक सिपाही
की लाश मिली बताया जा रहा है कि यह सिपाही लाइन पुलिस में कार्यरत था। शव की शिनाख्त नितेश कुमार पुत्र महिपाल उम्र 37 साल के रूप हुई। मृतक झुंझुनू का निवासी था सामाजिक संगठन खिदमतगार खादिम सोसाईटी के सोएब, जाकिर, जुनेद खान और ताहिर और राजकुमार खड़गावत आदि कार्यकर्ता मौके पर पहुंच शव को पीबीएम मोर्ची से में रखवाया । सूचना मिलनेपर पुलिस मौके पर पहुंची।