बीकानेर। रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर देर रात अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से हडकंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य हाजी जाकिर शोएब,असहाय सेवा संस्थान के सदस्य ताहिर हुसैन राजकुमार खडगावत,रमजान अली,अब्दुल सत्तार ,मोहम्मद जुनेद, हाजी जाकिर के सहयोग से मृतक का डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया।