बीकानेर। ब्लेकमेलिंग के मामले में फँसे गोवर्धन सिंह के विरुद्ध पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा हैं। बीकानेर सर्वोदय बस्ती स्थित घर पर सघन तलाशी अभियान चलाकर उनके घर पर दस्तवाजो की जांच की गई । तलाशी के समय मकान के बाहर पुलिस का भारी मात्रा मैं पुलिस आरएसी के जवान तैनात रहे।तलाशी के दौरान घर में आने जाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी। अनुसंधान अधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि जयपुर के विधायक पुरी थाने मेंं एक परिवादी ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह के खिलाफ पिस्तौल की नोक पर पांच लाख रूपये मांगने का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच के लिये पुलिस की स्पेशल टीम ने बीकानेर में उनके आवास व रिश्तेदार के यहां छापेमारी कर तलाशी ली।इस दौरान सीओ सिटी दीपचंद,नया शहर एसएचओ गोविंद सिंह चारण व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।