बीकानेर । शहर में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। व्यास कॉलोनी में एक घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो चोरी हो गई। संबंधित व्यक्ति ने व्यास कॉलोनी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी जितेंद्र सोनी ने बताया कि उसके घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो अज्ञात चोर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच चोरी कर ले गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो गाड़ी को दो आरोपी स्कोर्पियो चोरी कर ले जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णाराम को सौंपी है।