बीकानेर । गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड पर आज सुबह स्कूल की टैक्सी पलट गई। हादसे में 4 बच्चे चोटिल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंंटर लाया गया। जानकारी के अनुसार गंगाशहर स्थित सेठ तोलाराम बाफना स्कूल के बच्चों को यह टैक्सी लाती-ले जाती है। सुबह 7:00 बजे के करीब यह टैक्सी बच्चों को लेकर स्कूल की ओर आ रही थी इसी दौरान स्कूल के पास मोड़ पर सामने जानवर आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर टैक्सी पलट गई। अचानक हुई इस घटना में चार बच्चे चोटिल हो गए। घायलों में दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में मुरलीधर कालोनी निवासी ट्रैक्सी चालक चंद्र प्रकाश के भी चोटें आई हैं।फिलहाल सभी बच्चों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
*ये बच्चे हुए घायल*
*हंसिका,वाणी, अंशुमान, कमल*