बीकानेर. राजस्थान में रेप की एक और बड़ी वाररात सामने आई है। इस बार रेप की दिल को दहला देने वाली यह वारदात बीकानेर जिले में हुई ह। बीकानेर के खाजूवाला थाना इलाके में विद्यालय के आगे से छात्रा का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया है। अपहरण की इस घटना के दौरान अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार स्कूल के बाहर एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। रेपिस्ट उसे स्कूल के बाहर से ही अगवा करके ले गया। बाद में अपने मकान में ले जाकर उससे रेप किया। पीड़िता की मां ने इस संबंध में खाजूवाला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17दिसबंर को बालिका स्कूल के लिए घर से निकली थी । इस दौरान तीन पावली निवासी भीम नायक बालिका का स्कूल के बाहर से अपहरण कर ले गया।और उसके साथ खोटा काम किया।पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी जब देर तक वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश की। तलाशी के दौरान जब बेटी मिली तो वह बेहद घबराई हुई था। उसने पूरी घटना के बारे में बताया। बेटी की आपबीती सुनकर उसके परिजनों के होश उड़ गए।पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में नामजद केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच डीवाईएसपी अमरजीत चावला कर रहे हैं। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। नाबालिग पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान में जुटी है।