बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके के 860आर डी के पास स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार बच्चों के चोटें आई है। सभी घायलों को बज्जू की सीएचसी में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। बज्जू के 860 आरडी स्थित एक निजी स्कूल की बस आसपास के इलाकों सेआज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी तभी बरसलपुर ब्रांच की 20 आरडी के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस में लगी लोहे की कुर्सियों व हैंडल से बच्चों के चोट लग गई। शरीर पर जगह-जगह कट लगने से खून भी बहा । मौके पर मौजूद लोग सभी बच्चों को लेकर बज्जू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही को बताया जा रहा है।