बीकानेर। संभागीय आयुक्त नीरज के पावन ने आज अपने आवास पर सर्व समाज जिला स्तरीय ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया। इस दौरान प्रतियोगिता से जुड़े एडवोकेट कपिल नारायण पुरोहित ने बताया कि बीकानेर में पहली बार महिला ओपन बॉडी बिल्डिंग आयोजित की जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से बीकानेर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ है, उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता के माध्यम से शरीर सौष्ठव में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को मंच देने के लिए स्थानीय किराडूओ की बगीची में ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विजेताओं को नगद उपहार दिया जाएगा, वही काफी लंबे समय बाद बीकानेर में हो रही है बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ेगा और उनके आगे जाने के रास्ते भी खुलेंगे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति जोश बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए।
इस दौरान आयोजन कमेटी के सदस्य त्रिलोक नारायण पुरोहित,हरजोत सिंह,पीयूष सोढ़ी,कपिल नारायण पुरोहित,आज़ाद, महेश रंगा, रोहित श्रीमाली,राहुल राज रंगा,राजेंद्र व्यास, विजयआनंद,विवेक,लोकेश एवं तनुज हर्ष आदि उपस्थित रहे।