बीकानेर। शहर के विभिन्न थानों में तीस से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांटेड हार्डकोर बदमाश सलमान भुट्टा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । साइबर सेल और बीछवाल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। 2 जुलाई को इंद्रा कॉलोनी में हुई फायरिंग में सलमान भुट्टा का नाम आया था। तब से वो फरार था लेकिन पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी। बीछवाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश भी दी लेकिन वो हाथ नही लगा था । इसके बाद साइबर टीम ने उस पर पूरी निगरानी रखी। इसी दौरान उसके बारे में पुलिस को कुछ इनपुट मिला था। सूचना के आधार पर पुलिस ने आखिरकार उसे दबोच लिया। आदतन अपराधी सलमान भुट्टा पर 30 प्रकरण दर्ज अलग-अलग थानों में दर्ज है। जिला पुलिस ने उस पर 25हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी पहले हो चुकी है, जबकि कुछ मामलों में वांटेड ही चल रहा था। सलमान को दबोचने में बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त व साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही है।