बीकानेर। रोडवेज कर्मचारी के बकाया इंक्रीमेंट जुड़े एक पुराने मामले में कोर्ट ने एक्शन लेते हुए रोडवेज के मुख्य प्रबंधक के कार्यालय को सीज करने और बस स्टैंड को कुर्क करने के आदेश दिए। कोर्ट में चल रहे एक मामले को आदेशो की पालना हेतु स्पेशल सेल अमीन और उनकी टीम मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा के कार्यलय को सीज करने पहुची। दरअसल रोडवेज में हनुमान प्रसाद बुकिंग क्लर्क के रूप में कार्यरत थे उनका इंक्रीमेंट का एक लाख 78 हजार रुपये बकाया है।बकाया इंक्रीमेंट नहीं मिलने के बाद रोडवेज कर्मचारी ने लेबर कोर्ट का सहारा लिया। लेबर कोर्ट में फैसला आने के बावजूद भी रोडवेज प्रशासन ने परिवादी को पैसो का भुगतान नहीं किया। परिवादी ने एडीजे संख्या तीन में अपना वाद दायर किया जिसके बाद कोर्ट ने मुख्य प्रबंधक सहित बस स्टैंड को कुर्क करने के आदेश जारी किए। हालांकि कुर्की करने पहुंची सेल अमीन की टीम को बीकानेर आगार की मुख्य प्रबन्धक इंद्रा गोदारा के दस दिन में मामले का निस्तारण करने के लिखित आश्वाशन के बाद स्पेशल सेल टीम बिना सीज किए लौट गई।