बीकानेर । बिजली निगमों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं ने वेतन विसंगति दूर करने एवं बजट घोषणा क्रमांक 155 एसीपी पर पदोन्नति पद के वेतनमान को लागू करने हेतु पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वाधान मे जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे अभियंताओं ने कहा कि राजस्थान के डिग्रीधारी जेईएन पूरे देश में सबसे कम वेतनमान पर काम कर रहे हैं।
12 वर्षों से निरंतर संघर्षरत होने के बावजूद हर बार केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा है जिससे कनिष्ठ अभियंता वर्ग में भयंकर रोष व्याप्त है। संगठन से जुड़े कालूराम प्रजापत ने बताया कि राज्य सरकार ने इस बार बजट में पदोन्नति ना हो पाने पर सलेक्शन ग्रेड की तर्ज पर समस्त कार्मिकों को पदोन्नति पद का वेतनमान देने की घोषणा की है। परन्तु बजट घोषणा अभी तक लागू ना होने पर आक्रोश व्यक्त किया है । बजट घोषणा में हुए फैसला अभी तक लागू ना होने पर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही चेतावनी भी दी कि 20 अगस्त तक यह बजट घोषणा क्रमांक 155 लागू नहीं होती है तो राज्य के समस्त कनिष्ठ अभियंता 21 अगस्त से कार्य बहिष्कार कर जयपुर में महापड़ाव करेंगे। राज्य सरकार से आग्रह है समय रहते बजट घोषणा के क्रियान्वयन आदेश जारी करे तथा वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 4800 अथवा पूर्व की भांति शुरूआती 10 वेतन वृद्धि लागू करें। ऊर्जा विभाग की उच्च स्तरीय समितियां भी इसके लिए कई बार अनुशंसा कर चुकी है। हमने कई बार मंत्रीगण को भी इस हेतु गुहार लगाई है।राज्य के समस्त कनिष्ठ अभियंता 21 अगस्त से कार्य बहिष्कार कर जयपुर में महापड़ाव करेंगे जिसके चलते बिजली व्यवस्था में कोई व्यवधान होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।