बीकानेर। सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश में वाल्मीकि समाज की हड़ताल जारी है। हड़ताल के चलते बीकानेर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। नालियां ओवर फ्लो होने लगी है जिससे गंदा पानी सड़कों पर पसरा पड़ा है। हड़ताल को लेकर आज वाल्मिकी समाज ने कोट गेट से लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा । पैदल मार्च के दौरान सफाई कर्मचारी हाथों में झाड़ू और मांगों को लेकर लिखी गई तख्तियां लेकर चल रहे थे। प्रदर्शन में शामिल पार्षद नंदलाल जावा ने बताया कि हम पुश्तेनी साफ सफाई का का काम करते आ रहे हैं। सरकार द्वारा निकाली गई सफाई कर्मी भर्ती में केवल वाल्मीकि समाज को ही मिलनी चाहिए। राज्य सरकार को चाहिए कि विधानसभा में विधेयक पारित कर सफाई कर्मी भर्ती में हमें वाल्मिकी समाज को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यह भर्ती जाति प्रमाण पत्र के आधार पर यह भर्ती होनी चाहिए।यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। राजस्थान में होने वाली सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से वाल्मीकि समाज के लोग हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते बीकानेर शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।
बा