बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के शिवबाडी रोड पर देर रात करीब दो बजे एटीएम से आ रही तोड़फोड़ जैसी आवाजों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आवाजें सुनकर लोगों को शक हुआ कि शायद कोई चोर एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहा है। घबराए हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने के बाद मामले की हकीकत सामने आई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल, एटीएम में चोरी नहीं, बल्कि रिनोवेशन का काम चल रहा था।देर रात को रिनोवेशन का काम करने वाली कंपनी ने एटीएम के दरवाजे बदलने सहित मशीन को बदलने और नए उपकरण लगाने का कार्य हो रहा था, जिसकी आवाजों ने भ्रम पैदा कर दिया। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने इस काम के समय पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि एटीएम बदलने जैसे काम दिन में भी किया जा सकता था । देर रात को एटीएम में इस तरह की गतिविधियों से इलाके के लोगों में भय का माहौल बन गया।