बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक पेट्रोल पंप के ऑफिस से दिन दहाड़े लाखों चुरा ले जाने मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना पेट्रोल पंप ऑफिस के सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गजनेर रोड़ पर पंडित धर्म कांटे के पास भाजपा नेता दीपक पारीक के पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम हुई चोरी की इस घटना में अज्ञात चोर पंप पर बने कैबिन में घुस कर गल्ले से ढाई लाख नगदी पार कर ले गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद पेट्रोल पंप कर्मियों में हडक़ंप सा मच गया। इस दौरान जब कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये तो उसमें अज्ञात युवक गल्ले से नगदी पार करते हुए दिखाई दिया।घटना को लेकर पंप के सेल्समेन की ओर से नयाशहर थाने में दर्ज हुई एफआईआर के बाद थाना पुलिस की टीम चोर की तलाश में जुट गई थी पुलिस ने इस मामलें में एक युवक को हिरासत में लिया है फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।